April 19, 2025
वर्ल्ड

China वालों से रोमांस नहीं करें अमेरिकी- ट्रंप का नया आदेश

पहले भी मामले सामने आ चुके हैं जहां चीन में लव अफेयर के चलते लोगों ने देश की जानकारी शेयर की थी

अमेरिकी सरकार सिर्फ टैरिफ पर ही काम कर रही हो ऐसा नहीं है क्योंकि अब उसने चीन की हनीपॉट या हनीट्रैप वाली स्थितियों से निपटने के लिए भी एक नया आदेश निकाला है. ट्रंप सरकार का कहना है कि चीन में अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और वहां काम कर रहे ठेकेदारों पर चीनी नागरिकों के साथ कोई रोमांटिक या यौन रिश्ता रखना बैन कर दिया है.

इस प्रतिबंध के बारे में कहा जा रहा है कि जनवरी में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने चीन छोड़ने से पहले ही इसे लागू कर दिया था. अमेरिकी एजेंसियों ने ऐसे रिश्ते वालों को पहले से ही सर्विलांस पर ले रखा है और उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है लेकिन इस पर पूरी तरह बैन अब लगाया गया है.अन्य देशों में अमेरिकी राजनयिकों के लिए स्थानीय लोगों से डेटिंग’, सेटिंग और शादी तक करने पर रोक नहीं है लेकिन चीन की सरकार जिस तरह इस छूट का फायदा उठाते हुए अमेरिका के खिलाफ काम करती है उसे लेकर अब ट्रंप गंभीर नजर आ रहे हैं.