July 21, 2025
वर्ल्ड

Chess Championship सिंगापुर में शुरु

दुनिया भर में फैले हैं इस खेल के शौकीन

15 दिसंबर तक चलने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आगाज होने के मौके पर गूगल ने इसके लिए एक विशेष डूडल बनाया है. इस डूडल में शतरंज के ऐतिहासिक और रणनीतिक खेल की रोचक झलक दिखाई गई है. दरअसल 64 खानों पर खेले जाने वाला यह खेल भारत से ही शुरु हुआ था और इसी शुरुआत छठी शताब्दी में मानी जाती है. लगातार बदलते रहे इस खेल की आज तक चली आ रही मूलभूत नियमावली 15वीं शताब्दी तक विकसित हो गई थी.

1851 में इसका पहला अंतर राष्ट्रीय मुकाबला हुआ और तभी से शतरंज की इस खिताबी भिड़ंत को पूरी दुनिया बड़े चाव से देखती है. समय के साथ इसमें स्पीड शतरंज और टाइम मैच संस्करण भी जुड़े हैं. इस साल इस प्रतियोगिता का आयोजन सिंगापुर में हो रहा है. 14 क्लासिकल गेम्स के साथ हर गेम को चार घंटे का औसत समय दिया गया है. प्रतियोगिता का विजेता वह होगा जो 7.5 अंक हासिल कर लेगा और यदि दो खिलाड़ियों का स्कोर बराबर रहा तो रैपिड और ब्लिट्ज से विजेता चुना जाएगा. गूगल ने अपने डूड के साथ इस खेल को लेकर बहा है कि शतरंज दो खिलाड़ियों का खेल है, जिसमें रणनीति जरुरी है. छठी शताब्दी से भारत में खेले जा रहे इस खेल में समय और स्पीड शतरंज जैसे फॉर्मेट अपनी तेज चालों से विरोधी को चौंका सकते हैं.