Canada की रिपोर्ट ने ट्रूडो को झूठा बताया
चुनाव में भारत के हस्तक्षेप वाली बात पर भी झूठे साबित हुए कार्यकारी पीएम
इस्तीफा दे चुके और कार्यवाहक बतौर काम कर रहे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के झूठ को निज्जर मामले में एक रिपोर्ट ने झूठा करार दिया है. ‘संघीय चुनावी प्रक्रियाएं और लोकतांत्रिक संस्थाएं’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर मामले में भारत सरकार का हाथ है और इस मसले के चलते उन्होंने भारतीय राजनयिकों को वापस भी भेजा था लेकिन कहीं से भी यह साबित नहीं होता कि ट्रूडो की बात में सच्चाई थी.
रिपोर्ट में कनाडाई चुनावों में भारत के हस्तक्षेप वाले ट्रूडो के दावे का भी खंडन किया गया है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि अन्य मामलों में भी ट्रूडो झूठ बोलते रहे हैं लेकिन कुछ मामले जो दो देशों के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों के थे उनका भी ख्याल कनाडाई पीएम ने नहीं रखा. कमिश्नर मैरी-जोसी हॉग की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि ऐसी झूठी जानकारी का इस्तेमाल प्रतिशोधात्मक रणनीति बतौर होता है. निज्जर की हत्या ब्रिटिश कोलबंया में हुई थी और ट्रूडो ने भारत पर बिना सबूत ही आरोप लगा दिए थे कि इस हत्या में भारत सरकार के एजेंटों का हाथ है. निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो भारत पर लगातार आक्रामक रहे हैं और उन्होंने इस मुद्दे को कई फोरम पर भी उठाया है. हालांकि लोकप्रियता और जनसमर्थन में भारी कमी के चलते उन्हें इस्तीफा देना पउ़ा है और अब वे सिर्फ एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं.