Canada की डिप्टी पीएम ट्रूडो से नाराज होकर सरकार से बाहर
अमेरिका से संभावित शुल्क वृद्धि को लेकर ट्रूडो को चेताते हुए इस्तीफा दिया
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जहां अमेरिका के आने वाले राष्ट्रपति एक राज्य के गर्वनर की हैसियत से देखते हैं वहीं भारत से तनाव के चलते विपक्ष उन्हें पहले ही घेर रहा है और इसी बीच तनातनी के चलते उनकी डिप्टी यानी उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभाल रही क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद छोड दिया है. अपने इस्तीफे वाले पत्र में फ्रीलैंड ने कहा कि ट्रूडो उन्हें वित्त मंत्री के पद पर नहीं देखना चाहते थे इसलिए मंत्रिमंडल छोड़ना ही एकमात्र व्यावहारिक रास्ता बचता है.
ट्रूडो को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपने मुझे मंत्रिमंडल में कोई और पद देने की बात कही लेकिन मुझे लगता है मुझे मंत्रिमंडल छोड़ देना चाहिए. अपने पत्र में फ्रीलैंड ने अमेरिका के आने वाले राष्ट्रपति ट्रंप के कनाडाई उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने वाली बात का भी जिक्र किया है और इसके खतरों से आगाह कराने की कोशिश की है. फ्रीलैंड के अनुसार हमें अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत रखनी होगी ताकि ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ से निपट सकें. भले ही फ्रीलैंड ने पत्र में ट्रूडो के साथ अपनी तनातनी का जिक्र न किया हो लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रूडो उनसे काफी समय से नाराज थे और उन्हें पद से हटाने की कई कोशिशें कर चुके थे, इसी के नतीजे में आज डिप्टी पीएम का इस्तीफा सामने आया है.