Canada प्रधानमंत्री ट्रूडो को देना पड़ सकता है इस्तीफा
निज्जर को बार बार कनाडाई कहने पर भी सवाल
कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो के झूठ की परतें खुलती जा रही हैं और अब तो यह सवाल है कि एक देश का प्रधानमंत्री आखिर एक आतंकी के बारे में झूठ पर झूठ क्यों बोल रहा है. ट्रूडो जिसे कनाडाई नागरिक बताकर हंगामा खड़ा कर रहे हैं वह दरअसल कनाडा का नागरिक ही नहीं था. इससे भी ज्यादा खुलासे करते हुए कनाडा की पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने कई खुलासे किए हैं और हर खुलासे से ट्रूडो ज्यादा उलझते लग रहे हैं, चर्चा तो यह भी है कि दउन्हें जल्द ही पद से हटना भी पड़ सकता है क्योंकि अब पार्टी के अंदर ही उनका विरोध तेज हो गया है.
पूर्व एनएसए ने निज्जर की हत्या को लेकर कहा है कि कनाडा पुलिस इसे रिपुदमन मलिक की हत्या की जवाबी हत्या मान रही थी. मलिक 1985 में एयर इंडिया विमान को बम से उड़ाने का आरोपी था. निज्जर की हत्या उसी गुरुद्वारे में हुई जहां मलिक को मारा गया था. इस एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग को लेकर कनाडाई पीएम ने हालात ऐसे कर दिए कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध खत्म होने की कगार पर आ गए और दोनों देशों से हाईकमिश्नर सहित अन्य स्टाफ के लोगों को वापस आना पड़ा. ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं उनके समर्थन में वे अभी तक सबूत नहीं दे पाए हैं और अब जब उनकी ही पार्टी ने इस मामले में उनका विरोध शुरु कर दिया तो वे कह रहे हें कि हम भारत से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन हकीकत यह है कि वे जॉर्ज सोरोस जैसों के इशारों पर भारत पर दबाव बनाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं और भारत इन बातों का मुंहतोड़ उत्तर भी दे रहा है.
उधर कनाडा के काफी चर्चित नेता मैक्सिम बर्नियर ने ट्रूडो पर निज्जर मामला उठाकर अपनी विफलताएं छुपाने का आरोप लगाया है.बर्नियर के अनुसार पहले तो यह मिथक को दूर किया जाना चाहिए कि खालिस्तानी निज्जर कभी कनाडाई था. वहविदेशी आतंकवादी था जिसने 1997 से कनाडा में शरण के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए थे.