Canada से भारत के रिश्ते खट्टे, हाई कमिश्नर वापस बुलाए गए
ट्रूडो को खालिस्तानियों को रिझााना ज्यादा पसंद आ रहा
भारत ने कनाडा में ट्रूडो की कारस्तानियों के खिलाफ सख्त कदम लेते हुए उच्चायुक्त को वापस बुला लिया है. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा कहता रहा है कि इसमें भारत का हाथ है जबकि भारत इससे साफ इंकार करता रहा है. इन झूठे आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का फैसला किया है. कनाडा सरकार का कहना है कि वो इस संबंध में सबूत पेश करेगी कि निज्जर के मारे जाने में भारत का हाथ था. ओटावा में इस बारे में चल रही जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को इस हत्या से जोड़ने के प्रयास के बाद यह कदम उठाए गए. कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के इन आरोपों को भारत हास्यास्पद और निराधार बता चुका है.
विदेश मंत्रालय ने कनाडाई डिप्लोमेट स्टीवर्ट व्हीलर को तलब कर कहा कि इन हालात में भारतीय डिप्लोमेट्स की सुरक्षा खतरे में है. भारत सरकार ने कनाडा सरकार के सुरक्षा प्रयासों पर भरोसा न होने की बात कहते हुए उच्चायुक्त सहित अन्य डिप्लोमेट्स को वापस बुलाया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के लगाए आरोपों को स्थानीय राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बदनाम करने की साजिश बताया है. भारत और कनाडा के बीच संबंध ट्रूडो के रहते तनावपूर्ण ही रहे हैं. भारत ने कनाडा में उग्रवाद और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप ट्रूडो सरकार पर लगाया है. भारत के इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है, लेकिन भारत का कहना है कि वह अपने राजनयिकों पर लगाए गए झूठे आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेगा.