Canada से राजनय रिश्ते लगभग खत्म, हाईकमिश्नर को निकाला
कनाडा के छह राजदूत निष्कासित
भारत ने न सिर्फ अपने हाई कमिश्नर को कनाडा से वापस बुला लिया है बल्कि भारत से कनाडाई दूतावास के हाई कमिश्नर को भी जाने को कह दिया है. भारत सरकार ने कनाडाई हाई कमिश्नर को अपने पांच साथी राजनायिकों के साथ 19 अक्टूबर की मध्यरात्रि से पहले कनाडा चले जाने का अल्टीमेटम दे दिया है. भारत ने जिन राजनायिकों को भारत से निकल जाने को कहा है उनमें कार्यकारी हाई कमिश्नर स्टीवर्ट रॉस भी शामिल हैं.
उनके अलावा उथ्पटी हाई कमिश्नर पैट्रिक हैबर्ट, फसर्ट सेक्रेटरी मेरी कैथरीन जोली, फर्स्ट सेक्रेटरी इयान ररॉस ट्राइट, फर्स्ट सेक्रेटरी एडम जोंस और फर्स्ट सेक्रेटरी पॉला आर्जुएला भी हैं. भारत सरकार ने एक कड़ा पत्र लिखकर इन्हें निष्कासित किए जाने की बात कही और इन सभी को शनिवार 19 अक्टूबर की रात 11 बजकर 59 मिनट से पहले भारत छोड़ देने की चेतावनी दी है. इससे पहले भारत ने अपने हाईकमिश्नर के साथ कुछ राजनायिकों को वापस बुला लिया था और यह कदम कनाडा सरकार द्वारा निज्जर हत्या के मामले में भारत सरकार पर बार बार झूठे आरोप लगाने को लेकर उठाया गया. जिस तरह से गतिविधियां हुई हैं उसके बाद भारत और कनाडा के बीच रिश्ते उस हद तक पहुंच चुके हैं कि राजनय संबंध भी खात्मे की ओर बढ़ गए हैं.