April 30, 2025
वर्ल्ड

Canada को अमेरिकी झंडे से रंगा नक्शा शेयर किया ट्रंप ने

ट्रंप के साथी एलन मस्क ने ट्रूडो को गर्ल कहकर मजाक बनाया

कनाडाई प्रधानमंत्री बतौर जब ट्रूडो ट्रंप से मिले थे तो उन्हें अमेरिका के 51वें राज्य का गवर्नर कहकर ट्रंप ने इरादे साफ कर दिए थे लेकिन तब लोगों ने इस बात को मजाक में लिया लेकिन इसके बाद से ट्रंप ने यह कहा है कि यदि कनाडा अमेरिका में शामिल होना स्वीकार कर लेता है तो एक अच्छी पहल होगी. अब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा को अमेरिका के राज्य की तरह दिखाते हुए पूरा नया नक्श ही पेश कर दिया है जिसमें कनाडा अमेरिकी झंडे के तहत नजर आ रहा है. यही नहीं टीम ट्रंप कनाडा को यह भरोसा दिलाने में भी लग गई है कि प्रस्ताव शानदार है.

इस बीच ट्रृडो की गद्दी छिन ही गई है और वो सिर्फ कार्यवाहक बचे हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर पर ट्रंप ने एक बार फिर यही कहा है कि कनाडा में बहुत से लोग अमेरिका का 51वाँ राज्य बनना पसंद करेंगे. अमेरिका व्यापार घाटा और सब्सिडी बर्दाश्त नहीं करना चाहेगा जबकि कनाडा को इसकी सख्त जरूरत है. अब अगर कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो टैरिफ का झंझट भी नहीं होगा और, टैक्स भी बहुत कम हो जाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा है कि रूसी और चीनी जहाजों से जो खतरे कनाडा को होते हैं उनसे भी अमेरिका उन्हें बचा लेगा. कुल जमा यह कि यदि कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाए तो हम एक महान देश बना सकते हैं. इन सारी बातों को लेकर जब कामचलाऊ हो चुके प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जवाब देने की कोशिश की कि कनाडा कभी अमेरिका में शामिल नहीं होगा तो ट्रंप के साथी एलन मस्क ने उन्हें गर्ल कहकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब आप गवर्नर ही नहीं बचे तो अपको यह सब कहने का हक ही कहां बचा है. यानी जिस बात को लेकर पहले मजाक समझा गया था उस पर यह साफ होता जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन काफी गंभीर है और ट्रूडो को अमेरिकी गवर्नर बोलने से शुरु हुई बात अभी आगे तक जानी है.