July 10, 2025
वर्ल्ड

Britain में खालिस्तानियों का विदेशमंत्री की यात्रा में उत्पात

अपनी पांच दिनी यात्रा पर ब्रिटेन में हैं विदेशमंत्री एस जयशंकर

भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर के सामने लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के उत्पात को सरकार ने गंभीरता से लिया है. ब्रिटेन यात्रा के दौरान जयशंकर चार मार्च से 9 मार्च तक कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं. इसी यात्रा के दौरान जब वे एक कार्यक्रम में भाग लेकर निकले थे तो उनकी कार पर खालिस्ताानियों ने हमले का प्रयास किया और जब वे इसमें सफल नहीं हुए तो उन्होंने भारतीय तिरंगे को फाड़ा. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें एक व्यक्ति जयशंकर की कार की तरफ दौड़ कर हमले का प्रयास करता है, विदेश मंत्री की कार के सामने खड़ा हो जाता है और बाद में भारतीय ध्वज फाड़ता दिख रहा है. मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया. जयशंकर ने लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत के उदय और विश्व में उसकी भूमिका विषय पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की और इस दौरान पूछे गए सवालों के उत्तर भी दिए.

जब उनसे एक पत्रकार ने कश्मीर को लेकर सवाल पूछा तो जयशंकर ने कहा कि जो हिस्सा पाकिस्तान ने चोरी से हथिया लिया है, वह दे देगा तो मसला ही खत्म हो जाता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा तभी सुलझेगा जब पाकिस्तान अवैध कब्जे वाला कश्मीर वापस कर देगा. अमेरिका-भारत संबंधों पर बोलते विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रम्प की सरकार बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है, जो भारत के फायदे की ही बात है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान वाले क्वाड को महत्व दिया है.
चीन के साथ संबंधों पर उनका कहना था कि दोनों देशों का रिश्ता अनूठा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के हितों का सम्मान करें सकारात्मक प्रगति होगी, जिसमें कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग का खुलना भी शामिल है.