Brazil के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल की कैद
पांच अलग अलग मामलों को लेकर पांच जजों की बेंच ने सुनाया फैसला
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलनासारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. सुप्रीम कोर्ट के 5 में से 4 जजों की बेंच ने उन्हें देश में तख्तापलट की कोशिश करने का दोषी माना. इसके बाद कोर्ट ने जेयर बोलनासारो को जेल की सजा सुना दी गई. उन्हें पांच अलग अलग मामलों में दोषी पाया गया है, जिनमें तख्तापलट की साजिश रचने, लोकतांत्रिक कानून व्यवस्था को हिंसक रूप से चलाने, सशस्त्र आपराधिक संगठन में भागीदारी करने, संपत्तियों और देश को गंभीर क्षति पहुंचाने और सूचीबद्ध विरासत स्थलों की दुर्दशा करने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की बेंच भी इसीलिए गठित की ताकि ज्यादा पारदर्शी फैसला आ सके.
पांच में से केवल एक जज ऐसे थे जिन्होंने उन्हें बरी करने के पक्ष में मतदान किया जबकि बाकी चार जज इस बात के हामी थे कि बोलनासारो को लंबी सजा दी जानी चाहिए. बोलनासारो और ट्रंप के बीच अच्छी दोस्ती रही है और इस सजा के ऐलान के बाद ट्रंप ने फैसले पर निराशा जताते हुए कहा है कि वे बोलनासारोको निजी रुप से काफी लंबे समय से जानते हैं और यह फैसला उन्हें निराश कर रहा है.