Biden बोले बेरुत पर इजराइली हमले का पता नहीं था
नेतन्याहू अमेरिका को भी कुछ नहीं बता रहे हमले से पहले
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के अनुसार बेरुत में इजाइल ने हिजबुल्ला के हेडक्वार्टर पर जो हमले किए उसके बारे में अमेरिका को कोई खबर नहीं थी. बिडेन ने कहा है कि वे इस मामले में अधिक जानकारी मिलने पर ही कुछ बोलना पसंद करेंगे.
बिडेन ने दो टूक कहा कि अमेरिका को आईडीएफ कार्रवाई की खबर नहीं थी और न इसमें हमारी भागीदारी थी. हालांकि इजरायल ने ऑपरेशन शुरू होने और विमानों के उड़ान भरने के बाद अमेरिका को यह बताया था कि हमले किए जा रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी ठीक ऐसा ही बयान दिया है. इजराइल के अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकराने के बाद ऐसे बयानों के आने से कूटनीतिज्ञ अलग तरह के अंदाज लगा रहे हैं और इसे इजराइल के प्रति अमेरिकी झुकाव कम होने का संकेत भी माना जा रहा है.