April 29, 2025
वर्ल्ड

Bangladesh में फटे नोट क्योंकि यूनुस बंगबंधु के नोट चलने नहीं दे रहे

मोहम्मद यूनुस की सरकार ने बांग्लादेश को मुद्रा संकट में डाल दिया  है. सरकार ने पहले छपे उन नोटों को बाजार में नहीं डाला जिन पर बंगबंधु के फोटो थे. यूनुस के इस कदम से बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक को भारी नुकसान हुआ है. करीब 15,000 करोड़ टका मूल्य के नोट बेकार सिर्फ इसलिए हुए हैं क्योंकि इन पर बंगबंधु की तस्वीर छपी है. मजे की बात यह है कि यूनुस के न चाहते हुए भी नोट तो वही चल रहे हैं जिन पर बंगबंधु हैं क्योंकि नए नोट बाजार में आएं और पुराने वापस लिए जाएं तभी यूनुस की इच्छा पूरी हो सकती है.

अब हालत यह है कि एक तरफ एक ओर जहां प्रिंटेड करेंसी बर्बाद हो रही है वहीं बाजार में भी फटे-पुराने नोटों का इस्तेमाल चल रहा है. बैंकों के तहखानों में खराब हो रहे इन नोटों को नष्ट करने की तैयारी है जबकि

बांग्लादेश सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉर्पोरेशन इतने नए नोट जारी करने की हालत में नहीं है. नए डिजाइन के नोट बाजार में जारी होने के साथ पुराने नोट वापस भी लिए जाने होते हैं.  एक बार छपे नोट बांग्लादेश जैसे देश पांच से छह साल तक करते हैं.

नए नोट जारी होना अप्रैल से बंद किया गया है इसलिए अब केवल पुराने, फटे और गंदे नोट रह गए हैं.

नए नोट मई में छपना शुरू हो सकता है. पहले चरण में 20, 50 और 1,000 टका के नए नोट छपेंगे और फिर फिर कहीं बाजार में जारी होंगे तब तक यूनुस के न चाहते हुए भी बंगबंधु बाजार में छाए ही हुए हैं.