Bangladesh में समुद्र के जमीन निगलने की दर सबसे ज्यादा
बांग्लादेश का समुद्र स्तर तेजी से जमीन निगल रह है और यह दर चिंताजनक इसलिए भी है क्योंकि वैष्विक दर से इसकी दर 60 प्रतिशत तक अधिक तेज है. इस संदर्भ में आए एक शोध के मुताबिक समु्रद के इस तेजी से जमीन नगिलने और आगे बढ़ने से दस लाख जानवरों के लिए बड़ा खतरा है और वनस्पतियों का नुकसान भी काफी ज्यादा है. इंसानों के लिए यह हालत क्या संदेश ला रही है यह तो बबताने की जरुरत ही नहीं है. समुद्र के स्तर में तेज बदलाव की वजह जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है. अगले दस सालों में दस लाख से ज्यादा लोगों के पलायन की वजह सिर्फ यही होगी कि उनकी जमीन समुद्र निगल गया है. बांग्लादेश के पर्यावरण महानिदेशक अब्दुल हमीद खुद मानते हैं कि मई महीने में लिखा उनका लेख भी बांग्लादेश में आने वाली इस समस्या को पूरी तरह बता नहीं पा रहा है क्योंकि इसके प्रभाव इतने व्यापक हैं, जब पूरी दुनिया में समुद्र के आगे बढ़ने की दर से आपके तटों के पानी में समाने की दर साठ प्रतिशत तक ज्यादा हो तो चिंता काफी बड़ी ही होगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और चीनी एजेंसी
सीएनएसए, दोनों ही इन तथ्यों पर सहमत हैं कि सैटेलाइट डाटा ऐसी खतरनाक स्थिति ही सामने रखते हैं. समुद्र के स्तर में औस्त से अधिक की बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती गर्मी के चलते बर्फ की पिघलन, महासागरों के गर्म होते जाने और हर मानसून में बंगाल की खाडी में बहने वाली नदियों के जलस्बतर बढ़ने को माना जा रहा है. जहां वैश्विक समुद्र स्तर में प्रत्त वर्ष 3.7 मिलीमीटर की बढ़ोतरी देखी गई है वहीं बांग्लादेश में यह दर 4.2 से 5.8 मिलीमीटर तक है.