July 17, 2025
वर्ल्ड

Bangladesh में नोटों से भी गायब हो जाएंगे बंगबंधु

हथियारबंद तख्तापलट के दौर की तस्वीरें और मस्जिदें दिखेंगी नए नोटों में

बांग्लादेश की कार्यवाहक यूनुस सरकार ने अब तक राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मुजीबुर्रहमान की निशानियां हर जगह से मिटा देने की कोशिशें तेज कर दी हैं. जब यूनुस ने शेख हसीना सरकार का तख्तापलट किया था तब भीड़ ने हर जगह से मुजीब की मूर्तियां तोड़ डाली थीं और अब यूनुस ने तय किया है कि बांग्लादेशी नोटों से उनका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा. अब तक जो नोट चल रहे हैं उनमें मुजीबुर्रहमान की फोटो होती रही है लेकिन अब करंसी से उनकी फोटो हटा दी जाएंगी.

इससे भी आगे एक कदम बढ़ाते हुए यूनुस ने तय किया है कि जुलाई में शेख हसीना सरकार का जो तख्तापलट किया गया था, उस समय की तस्वीरें नोटों पर छापी जाएं. बांग्लादेशी सेंट्रल बैंक ने नए नोटों में 100, 200, 500 और 1000 टका के नोटों की छपाई नए सिरे से शुरु कर उसमें से मुजीब की फोटो हटा कर ये नई तस्वीरें लगा भी दी हैं. नए नोटों में इस्लामी कट्टरपंथियों और हथियारबंद प्रदर्शन के दौरान की तस्वीरों और कुछ प्रसिद्ध मस्जिदों की फोटो नजर आएंगी. यूनुस सरकार ने सितम्बर से ही सेंट्रल बैंक को इस संदर्भ में आदेश दे दिया था और यह भी कहा था कि अगले छह महीनों में बंगबंधु की तस्वीरों वाले नोट चलन से बाहर हो जाने चाहिए.