May 12, 2025
वर्ल्ड

Pakistan को बलूचों की नई चेतावनी, इलाका खाली करें

फौजी और पुलिस चौकियों को उड़ा रहे, नई सरकार बनाने की तैयारी

भारत वाले मोर्चे पर चुप्पी से भले पाकिस्तान राहत महसूस कर रहा हो लेकिन बलूच विद्रोही उसे चैन नहीं लेने दे रहे हैं. बलूचों ने पाकिस्तानी फौज और सुरक्षाबलों को खदेड़ कर एक बड़ा हिस्सा अपने कब्जे में ले लिया है. बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसकी ‘फतेह स्क्वाड’ ने मंगोचार शहर कब्जा लिया है. खजिनाई हाइवे को ब्लॉक कर बलूचों ने मौजूद पुलिस वालों को बंधक बना लिया, जिन्हें कब्जा पूरा हो जाने के बाद भगा भी दिया गया. मीर यार बलूच का तो कहना है कि पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की औपचारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है. यहां तक कि भारत से बलूचिस्तान बनने पर दूतावास खोलने और संयुक्त राष्ट्र से इसे देश की मान्यता देने तक की माँग कर दी गई है.

बीएलए की तरफ से जीयंद बलूच ने बताया है कि 39 ठिकानों पर हुए हमलों में पुलिस स्टेशन, हाइवे, सैन्य काफिलों और सरकारी मुखबिरों को निशाना बनाते हुए तुरबत, केच, क्वेटा और पंजगुर शहरों से पाकिस्तानी सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया. कुछ जगहों पर ग्रेनेड हमले की भी खबरें हैं, क्वेटा की दो फौजी चौकियों पर ग्रेनेड से हमला कर पुलिस वाहन और हथियार कब्जे में ले लिए गए, प्रवक्ता ने बता कि स्वतंत्र बलूचिस्तान की अंतरिम सरकार की घोषणा की केबिनेट पर भी बात जारी है. बलूची मुद्रा व पासपोर्टके लिए फंड का भी इंतजाम किया जा रहा है. एक चेतावनी में बलूचों ने गैर-बलूच सैन्य और प्रशासनिक कर्मियों को तुरंत इलाका छोड़ने को कहा है. ये हमले पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती हैं.