American President Election में तेज हुई ट्रंप कमला की जंग
ट्रंप ने कमला के पिता के कम्युनिस्ट होने की बात कही
अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप के बीच जब बहस हुई तो यह इतनी तीखी हो गई थी कि दोनों बहस खत्म होने पर हाथ तक नहीं मिलाया था. इसके बाद एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस फिर आमने सामने हुए तो काफी झिझक के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. इसी बीच अब कमला हैरिस के पिता के मार्क्सवादी होने की बात कह कर ट्रंप ने बात की दिशा ही बदल दी है. ट्रंप ने कहा कि कमला मार्क्सवादी हैं.
इनके पिता भी अर्थशास्त्र के मार्क्सवादी प्रोफ़ेसर थे. कमला उसी विचारधारा में की रही हैं. कमला हैरिस अपनी मां को लेकर और उनके भारतीय मूल के होने की बात को तो राष्ट्रपति चुनाव में भुनाती रही हैं लेकिन उनके पिता के बारे में चर्चा लगभग नहीं ही हुई है. ऐसे में ट्रंप ने उनका जिक्र कर सवाल तो उठा ही दिया कि आखिर मामला क्या है. दरअसल डॉ डोनाल्ड हैरिस मूल रूप से जमैका के रहने वाले हैं. 86 साल के डॉ. डोनाल्ड हैरिस अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. डॉ. डोनाल्ड हैरिस पहले ऐसे ब्लैक थे जिन्हें स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में 1972 में प्रोफेसर बनाया गया था और उनका विरोध भी किया गया था. अब डॉक्टर हैरिस का इतिहास खंगाला जा रहा था कि जमैका से आप्रवास, फिर कमला की मां से मुलाकात और 1964 में कमला के जन्म तक की उनकी क्या स्थिति थी. दरअसल इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में तल्खी सीधी और ज्यादा स्पष्ट नजर आ रही है, पूरे चुनाव में सोरोस और ओबामा के निर्देशन में कमला को जिताने की योजनाएं बनाई जा रही हैं वहीं ट्रंप एलन मस्क जैसे लोगों के साथ जुड़े हैं जो कमला हैरिस के जीतने पर अमेरिका के लिए बढ़ने वाले खतरों की बात बता रहे हैं.