July 8, 2025
वर्ल्ड

America Party और मस्क के मुसाहिब तनेजा की भूमिका

-अमेरिका से मनजी की रिपोर्ट मस्क की नई पार्टी से चिढ़ने वाले भी कम नहीं हैं और ट्रंप कह रहे हैं हमारा सिस्टम तीन पार्टियों के लिए बना ही नहीं

गत सप्ताह अमेरिकी धन्ना सेठ श्री एलोन मस्क ने नई राजनैतिक पार्टी लांच कर दी- द अमेरिकन पार्टी. पार्टी का पंजीकरण करवाया गया और पार्टी के खजांची है भारतीय मूल के वैभव तनेजा जी. श्री तनेजा जी दिल्ली से एकाउंटिंग पढ़े हुए है और टेस्ला कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर भी है- जाहिर है मस्क के मुसाहिब है.

मस्क द्वारा नई पार्टी बनाये जाने पे ट्रम्प ताऊजी ने निराशा व्यक्त की और कहा मस्क रास्ता भटक गए है- ऑफ द रेल्स. ये भी कहा कि अमेरिकी सिस्टम तीन पार्टी के लिए बना ही नहीं है.

मस्क चचा और ट्रम्प ताऊ की आपसी लड़ाई एक संयुक्त भारतीय परिवार के ताऊ चचा की लड़ाई भाँति ही है- जिस में ताऊ का कहना है कुनबे के खर्चे के लिए और क़र्ज़ लेने में कोई हर्जा नहीं. वही चचा का कहना है- कर्ज कहाँ तक लेते रहोगे, खर्चों पे लगाम क्यों नहीं लगाते. संयुक्त परिवार में पले बढ़े हिंदुस्थानी इस युद्ध को बखूबी समझ सकते है. ताऊ और चचा में अदावत इस कदर बढ़ चुकी है कि चचा ने अपना नया ठेला ठीक ताऊ की दुकान के सामने खोल डाला.

मस्क ने हालांकि साफ़ किया है कि २०२८ में उनकी पार्टी सीधे सीधे राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेगी, पहले कुछ ही इलाक़ों में चुनाव में हिस्सा लेगी. मस्क के इस कदम में अमेरिका के राइट विंगर्स में जमकर आक्रोश है.

दरअसल मस्क दक्षिण अफ़्रीकी मूल के है जो अमेरिका पढ़ने आए और फिर एच वन वीसा पर काम किया- ग्रीन कार्ड हासिल किया – नागरिकता ली. पहले भी मस्क ने खुलकर कहा है कि वो एच वन वीसा के हिमायती है और वो टैलेंटेड लोगों को अमेरिका में इस वीसा पे लाना चाहेंगे.

अब अमेरिकी पार्टी का गठन और इस पार्टी का खजांची एक भारतीय है तो अधिकतम श्वेत लोग मस्क से केवल इसीलिए चिढ़ रहे है कि ये आदमी और अधिक भारतीय लोगों को अमेरिका में आने देगा. इस कदम से एनआरआई समुदाय के प्रति नफ़रत की एक नई लहर प्रबल होने की संभावना बढ़ चुकी है.

खैर- जो भी हो, नई पार्टी के गठन के मस्क चचा और तनेजा भाई को पुरखुलुश मुबारकबाद. खोदा आपको तरक्की अता करें.

चूँकि हिन्दुस्थान में आजकल चुनावी माहौल उतना गर्म नहीं है और अनेक चुनावी दिग्गज ठलुआ बैठे है – तो ये है मुफ्त का एक मशविरा-

यो या उर्फ सलीम महाशय जैसे चुनावी कीड़ों को तुरंत अपना बायोडाटा मस्क जी को मेल करना चाहिए कि हम चुनाव एक्सपर्ट है , आपको नई पार्टी को स्थापित करने में आपकी मदद करेंगे. इस क्रम में कविराज महोदय भी अप्लाई कर लें- बढ़िया कविता कुछ ऐसे कह लें-
Someone crazy calls it love, someone dreams it’s fate,
I just sit by the window, beneath the stars so late.

जिज्ञासु लोगों के लिए तस्वीर में अमेरिकी पार्टी का पंजीकरण का पर्चा जिस में ईमेल आईडी वगैरह दर्ज है.