August 1, 2025
वर्ल्ड

America में बिडेन और ट्रंप के बीच Faceoff में जमकर विवाद

अमेरिका में चुनाव नवंबर में होने हैं और उसके लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच वे दौर शुरु हो गए हैं जो फेसऑफ माने जाते हैं. इनमें दोनों प्रत्याशी जनता के सामने एक फोरम पर बहस करते हैं और अपनी नीतियों व भविष्य के बारे में बात करते हैं. ट्रंप और बिडेन के बीच जब इन चुनावों से पहले की पहली बहस हुई तो यह साफ हो गया कि बिडेन बेतरह मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. बिडेन बार बार यह बताने की कोशिश करते रहे कि उनमें और ट्रंप में सिर्फ तीन साल का ही उम्र का फासला है लेकिन सवाल उम्र पर था ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर मजबूती का था और इसके लिए ट्रंप ने चैलेंज किया कि बिडेन गोल्फ में बॉल 50 मीटर तक भेज पाने में भी अक्षम हैं. इसके बाद तो बहस का स्तर नीचे गिरता चला गया और बिडेन ने ट्रंप को यह तक कह दिया कि जब आपकी पत्नी गर्भावस्था में थी तब आप पोर्नस्टार के साथ संबंध बना रहे थे. इजराइल को लेकर ट्रंप ने बिडेन को बेड फिलिस्तीनी की यंज्ञा दी तो चीन के मामले में उन्हें घेरते हुए मंचूरियन बिडने तक बता डाला और कहा कि बिडेन को चीन से पैसा मिलता है. ट्रंप ने बिडेन के बेटे और नर्स वाले क्रिमिनल केस की बात उठाई तो बिडेन ने हश मनी को लेकर ट्रंप को अपराधी बताया. हालांकि मीडिया की भूमिका इस बार भी बिडेन के पक्ष में माहौल बनाने की ही ज्यादा नजर आई और हर बार की तरह बिडेन की स्वास्थ्यगत और मानसिक परेशानियों के असर वाले मामले को अनदेखा करने की पूरी कोशिश की गई. मॉडरेटर की भूमिका निभा रहे जैक टैपर और डाना बैश कतई न्यूट्रल नहीं लगे बल्कि वे बिडेन के पक्ष में हर संभव कोशिश करते नजर आए. बिडेन हमेशा की तरह बड़बड़ाते, बुदबुदाते और खोए खोए रहने के साथ ही बातों से बहकते नजर आए और ट्रंप हर बार ऐसी हालत में उन पर हंसते नजर आए. बिडेन और ट्रंप के बीच का पहला फेसऑफ तो पूरी तरह ट्रंप के पक्ष में रहा जबकि इस बीच उन्होंने अपनी सुविधा से कई झूठ भी बोल दिए लेकिन बिडेन उन्हें पकड़ पाने में और उन पर घेरने के लिए मानसिक रुप से तैयार ही नहीं थे.