July 21, 2025
वर्ल्ड

America में इजराइल समर्थकों पर आग फेंक कर किया कई को घायल

मोहम्मद साबरी सोलिमन नाम के गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में रह रहे व्यक्ति ने किया हमला, फिलिस्तीन समर्थन में नारे लगाए

अमेरिकी स्टेट कोलोरैडो में आतंकी हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब इजराइली बंधकों को हमास से छुड़ाने की मांग करते हुए एक संगठन प्रदर्शन कर रहा थाा, इसी बीच एक आतंकी ने मोलोटोव कॉकटेल यानी आग लगाने वाली बोतलें फेंकते हुए कई लोगों को घायल कर दिया. घटना कोलोरैडो के बोल्डर की 13वीं स्ट्रीट और पर्ल स्ट्रीट स्क्वेयर पर हुई. हमलावर स्ट्रीट मॉल में था और बच्चों सहित कई लागों को आग में झोंकने के बाद वह फ्री फिलिस्तीन का नारा लगाते हुए यह भी कहता रहा कि जब तक इजराइल गाजा पर हमले बंद नहीं करता यह सब होता रहेगा. इस हमले में कई लोग झुलस कर घायल हुए हैं. गवर्नर जैरड पोलिस व एफबीआई के अनुसार कोलोरैडो लक्षित आतंकी हमले के संदिग्ध शख्स ने ‘फ्री फलस्तीन’ नारे लगाते हुए अस्थायी आग फेंकने वाले फ्लेमथ्रोअर का इस्तेमाल किया.

रन फॉर देयर लाइव्स नाम से किए जा रहे एक आयोजन में इजराइली बंधकों को हमास के चंगुल से छुड़ाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने आग फेंकने वाले हथियार से लोगों को निशाना बनाना शुरु कर दिया. इस हमले के पीछे जो 42 साल का व्यक्ति है वह पिछली सरकार के समय में शरणार्थी बनकर अमेरिका आया था और उसका नाम मोहम्मद साबरी सोलिमन है. एफबीआई ने उसके बारे में शुरुआती जांच में यह पता लगाया है कि वह इजिप्ट का है और बिडेन सरकार के दौरान टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका आया लेकिन वापस नहीं लौटते हुए उसने गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में ही रहना शुरु कर दिया था.