October 4, 2025
वर्ल्ड

Albania में एआई चैटबॉट को मिला मंत्री पद

डिएला नाम के इस चैटबाॅट को पहले नागरिकों को सरकारी कागजात हासिल करने में मदद का काम सौंपा गया था

अल्बानिया ने भ्रष्टाचार कम करने के लिए एक ऐसा फैसला लिया है जो उसे दुनिया में इस मामले में अव्वल बनाता है. अल्बानिया ने अपनी सरकार में एक ऐसी मंत्री को नियुक्त किया है जो इंसान न होकर एक दिमागदार मशीन है, जी हां, अल्बानिया ने अपनी सरकार में पहला एआई मंत्री बनाई है जो पिक्सल और कोड से बनी एक वर्चुअल मंत्री है. डिएला नाम की इस एआई मंत्री को प्रधानमंत्री एडी रामा ने चौथी बार चुनाव जीतने के कुछ महीनों बाद अपनी केबिनेट में शामिल करने का निर्णय लिया. डिएला के पास सरकारी प्रोजेक्ट्स की फंडिंग और पब्लिक टेंडरों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने का काम सौंपा गया है. विपक्ष का कहना है कि रामा सरकार ने यह काम असंवैधानिक तरीके से किया है और यह पब्लिसिटी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन पीएम रामा इस कदम को मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. वे दावा करते हैं कि काम संभालने के बाद से डिएला अब तक 10 लाख लोगों की मदद कर चुकी है.

डिएला पहले सिर्फ एआई लैय वर्चुअल असिस्टेंट थी, जिसका काम नागरिकों को सरकारी दस्तावेज हासिल करने में मदद करने का था इसलिए डिएला से अल्बानियाई लोगों को जुड़ने में ज्यादा दिक्कत भी नहीं आ रही है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस कदम को अंसवैधानिक के साथ हास्यापद भी बताया है लेकिन आम नागरिकों में काफी सारे ऐसे हैं जो इससे खुश हैं और डिएला रामा कहते हैं कि यह कदम देश को करप्शन फ्री बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. रामा तो यहां तक कह रहे हैं कि अभी तो डिजिटल मंत्री ही है लेकिन हो सकता है एआई प्रधानमंत्री की कुर्सी भी संभाल ले.