July 14, 2025
Latest Newsविदेश

Usman khwaja को केशव महाराज के बैट से तकलीफ

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को गाजा के समर्थन वाला लोगो अपने बैट पर लगाने की इजाजत आईसीसी से नहीं मिली थी और इस बात पर उस्मान बेहद नाराज हैं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज के बैट को लेकर कमेंट करते हुए आईसीसी को पक्षपाती बताया है. उनका इशारा साफ है कि केशव महाराज अपने बेट पर ओम का लोगो लगाते हैं लेकिन आईसीसी इस पर आपत्ति नहीं लेती. उस्मान ने इसे आईसीसी का डबल स्टेंडर्ड बताते हुए सवाल उठाए हैं कि अकेले केशव महाराज ही नहीं बल्कि इसमें उन्होंने अपनी टीम के ही साथी मार्नस लाबुशेन को भी घसीट लिया है जिनके बल्ले पर क्रॉस का चिन्ह होता है. इसी कड़ी में उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले का भी जिक्र किया है जिस पर ईगल बना होता है. उस्मान की इस पोस्ट से सिर्फ आईसीसी पर सवाल उठाने की मंशा तो पूरी हो गई लेकिन इस फेर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. लाबुशेन के जिक्र के बाद यह भी तय हो गया है कि ख्वाजा अपनी बात रखने के लिए ऑस्ट्रेलियनन क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ भी जाने से नहीं चूक रहे हैं.