US Open सिनर को चोट से उबरने का समय भी नहीं
यूएस ओपन में चल रही उलटफेर के बीच चोटों का भी काफी असर है
दिमित्रोव सेंटर कोर्ट पर सिनर के खिलाफ खेलते हुए मैच में 2 सेट्स से आगे चल रहे थे, और तीसरे सेट में एक ऐस लगाने के बाद चोटिल हो गए थे और उन्हें मैच से रिटायर होना पड़ा था, इसी मैच में सिनर भी कंधे के बल गिर गए थे और सिनर मैच के बाद कंधे की जांच के बाद से प्रैक्टिस कोर्ट पर नहीं दिखे थे, मगर उनका कंधा ठीक है यह इस बात से ही पता चल जाता है कि कल उन्होंने शेल्टोन को सीधे सेटों में ही हरा दिया. दिमित्रोव को चोट से पूरी तरह उबरने वक़्त लगेगा और उनकी टीम के अनुसार वे उम्मीद कर रहें हैं कि दिमित्रोव यूएस ओपन तक ठीक हो जायेंगे, मगर सिनर के लिए कल तक पूरी तरह से फिट होना जरूरी है क्योंकि अब उनको जोकोविच से खेलना है, चोट की वजह से सिनर की सर्विस की स्पीड थोड़ी सी कम हुई है और ऐसी कमियों का फायदा जोकोविच जरूर उठाने वाले हैं.
अलकाराज़ के सामने सेमीफाइनल में फ्रिट्ज हैं और फ्रिट्ज अभी तक अलकाराज़ से नहीं जीत पाएं हैं और अलकाराज़ भी अपनी लय में आ गए हैं. ऐसे में फ्रिट्ज के लिए सेमीफाइनल से आगे जाने के रास्ते बेहद मुश्किल हैं. महिलाओं के सेमीफाइनल आज खेले जाने हैं, पहले सेमीफाइनल में सबालेंका के सामने एनिसिमोवा हैं और दूसरे सेमीफाइनल में ईगा श्वाइनटेक के सामने बेंचीच हैं. सबालेंका एक और ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल से एक मैच ही दूर हैं और जिस तरह वे खुद के खेल को सुधार रहीं हैं, उनके लिए फ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल नहीं लग रहा है, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बेंचीच का सेमीफाइनल तक पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ी बात है, पिछले साल माँ बनी बेंचीच के टेनिस में वापसी आसान नहीं थी , लगातार चोटिल होते हुए भी वे सेमीफाइनल तक पहुँच गयीं हैं और अपनी बेटी के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश उनको ईगा के लिए एक बड़ी चुनौती बना रही है.