Ukarine-Russia दोनों ने पहुंचाई मोदी को बधाई
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भले भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर पाई लेकिन सरकार उन्हीं के नेतृत्व में बननी है और इस बात को लेकर पूरी दुनिया से उनके पास बधाइयों का तांता लगा हुआ है. लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाईयां मोदी को दुनिया भर से मिलनी शुरू हो गई हैं . अब तक वर्ल्ड लीडर्स की बधाइयों की फिफ्टी तो बन ही चुकी है और शपथ लेने से पहले ही इसके शतक पूरा कर लेने की संभावना है. कुछ ने सोशल मीडिया और पत्रों के जरिए मोदी को बधाई दी तो कुछ ने फोन पर. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से लेकर साउथ कोरिया के राष्ट्रपति
यून सुक यिओल तक शामिल हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने पोस्ट में लिखा कि एनडीए को चुनावों में लगातार तीसरी जीत पर बधाई वहीं रूस की तरफ से भी पुतिन ने मोदी को बधाई संदेश भेजा है. जलेंस्की ने कहा कि मैं भारत के लोगों के लिए शांति, समृद्धि की कामना करता हूं. भारत और यूक्रेन एक जैसे मूल्य और इतिहास साझा करते है. वैश्विक मामलों में भारत की अहमियत सभी जानते हैं. हम उम्मीद करते है कि भारत पीस समिट में हिस्सा लेगा. वहीं पुतिन ने कहा कि रुस और भारत के संबंध इस जीत से मोदी के नेतृत्व में और मजबूत होंगे.
मुइज्जू ने भी बधाई दी
मालदीव से मुइज्जू ने बधाई देते हुए लिखा है कि चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए मेरे दोस्त मोदी और एनडीए को शुभकामनाएं. वे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. मैं दोनों देशों के बीच
संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.
चीन-ताइवान से भी मिली बधाई
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मराओ निग ने कहा कि चीन दोनों देशों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों बढ़ावा देने के लिए भरारत के साथ काम करना चाहता है. तावान के रराष्ट्रपति ने मोदी को जीत पर बधाई दी है और कहा कि भारत-ताइवान साझेदारी, व्यापारर, टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे. पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिघे ने मोदी को बधाई देते हुए पार्टनरशिप और मजबूत होने की उम्मीद जताई है. नेपाल से पुष्प कमल दहल प्रचंड ने तीसरी बार सत्ता में आने पर एनडीए को बधाई देते हुए लिखा कि मोदी की जीत से
भारत नई ऊंचाइयां छुएगा. भूटन के प्रधानमंत्री तोबगे ने भी मोदी और एनडीए को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.