July 15, 2025
विदेश

Tulsi Gabbard अमेरिकी खुफिया विभाग की नई चीफ

मस्क और रामास्वामी के बाद तुलसी के नाम पर दांव चला ट्रंप ने

वोक और सोरोस गैंग के लिए ट्रंप ने राष्ट्रपति की शपथ लेने से पहले ही कई ऐसे इंतजाम कर दिए हैं कि वे फंदा कसा हुआ महसूस कर रहे हैं. ट्रंप ने अब तुलसी गाबार्ड को खुफिया विभाग का मुखिया बना दिया है, ये वही तुलसी हैं जो एक समय डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन रही थीं. दो दशकों तक अमेरिकी सेना की शाखा नेशनल गार्ड में सेवाएं देने के अलावा तुलसी इराक और कुवैत में भी तैनात रही हैं. अमेरिका की पहली प्रैक्टिसिंग हिंदू सांसद तुलसी को ने ट्रंप का साथ देने के लिए डेमोके्रट्स का साथ छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी का दामन थामा था और उन्होंने कमला हैरिस के खिलाफ दिए जाने वाले भाषणों में भी ट्रंप की खासी मदद की थी.
तुलसी की मां ने हिंदू धर्म अपनाया था और इसके बाद से उनका पूरा परिवार हिंदू धर्म को मानता है. उन्होंने बतौर सांसद भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. 2020 में वो डेमोक्रेट राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना चाहता थीं लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिला था. इस दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला और उनके बीच इनर पार्टी बहस में उन्होंने कमला हैरिस की बोलती बंद कर दी थी.