August 2, 2025
विदेश

Trump जर्मनी मूल के और मस्क को डिपोर्ट करने की मांग

ट्रंप परिवार तो जर्मनी मूल का है
जर्मनी के चांसलर मर्त्ज की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात काफी रोचक बन गई क्योंकि मर्त्ज ने ट्रंप के परदादा का जन्म प्रमाणपत्र व्हाइट हाउस तक पहुंचा दिया और डोनाल्ड ट्रंप को उसे दिखाते हुए बोले कि यह आपके परदादा फ्रेडरिक ट्रंप का है जो जर्मनी में 1869 में जन्मे थे. डोनाल्ड ट्रंप पहले तो चौंके लेकिन इसके साथ ही उनके असहज होाने की शुरुआत भी हो गई, उन्होंने पूरी कोशिश की कि मर्त्ज इस पर आगे न बोलें लेकिन मर्त्ज तो इस पूरी तैयारी से आए थे कि ट्रंप को इमिग्रेशन नीति पर घेरना ही है इसलिए उन्होंने बिना समय गंवाए ही कह दिया कि जैसे मैं जर्मनी का मूल नागरिक हूं, आपका परिवार भी जर्मनी का मूल नागरिक रहा है. वीडियो वायरल होने में भी देर नहीं लगी क्योंकि जिस इमिग्रेशन नीति में ट्रंप गैर अमेरिकियों को बाहर करने के कड़े नियम बना रहे हैं उसमें अमेरिकी मूल के लोगों के अधिकारों की रक्षा की बात है लेकिन मर्त्ज ने तो कैमरों के सामने ही ट्रंप को जर्मनी से आया हुआ बता डाला. ट्रंप ने तुरंत धन्यवाद करते हुए बात खत्म की क्योंकि उन्हें लगा इस मुद्दे पर बात आगे चली तो उनके लिए मुश्किलें पहले ही कहां कम हैं जो ये जर्मनी मूल वाली मुसीबत झेलते फिरेंगे.

इधर मांग उठी कि मस्क को डिपोर्ट किया जाए
ट्रंप और मस्क के विवाद को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह नूराकुश्ती भी हो सकती है जैसी कि फाइट के ट्रंप न सिर्फ दीवाने रहे हैं बल्कि लंबे समय तक यह उनका प्रोफेशन भी रहा है. यह बात मानी भी जा सकती थी क्योंकि मस्क और ट्रंप, दोनों ही अपनी छवि को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करने वालों में से नहीं हैं लेकिन यदि बात बिजनेस पर आ जाए तो जरुर इस झगड़े को पक्के वाला झगड़ा माना जा सकता है. कम से कम अभी तो यही दिख रहा है कि ट्रंप ने टेस्ला का भट्‌टा बैठाने का फैसला कर लिया है और मस्क एपस्टीन फाइल्स से लेकर नई पार्टी बनाने और ट्रंप पर महाभियोग लागने जैसी बातों को हवा देकर सीधा पंगा ले रहे हैं. इन सारी बातों में नया मोड़ तब आ गया जब व्हाइट हाउस में एक बड़ी पोजीशन पर रहे व्यक्ति ने ट्रंप से मांग कर दी कि मस्क की नागरिकता की जांच होनी चखहिए और यदि वो अवैध प्रवासी पाए जाते हैं तो उन्हें दूसरे ऐसे लोगों की तरह बेइज्जत कर अमेरिका से निकाला जाना चाहिए. स्टीव बैनन नाम के व्हाइट हाउस स्ट्रेटेजिस्ट का कहना है कि मस्क की नागरिकता संदिग्ध है. जैसा कि रिकॉर्ड से पता चलता है, 28 जून, 1971 को मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और अपनी कनाडाई मां के चलते उन्हें 1988 में कनाडा की नागरिकता मिली थी. ऐसे में उनका अमेरिका आना, यहां का नागरिक होना और इतना काम कर सकने की भी स्कैनिंग होना चाहिए.