Russia में बड़ा आतंकी हमला, 60 से ज्यादा मारे गए
रुस में एक बड़े आतंकी हमले में एक कार्यक्रम के दौरान आतंकियों ने आधुनिक हथियारों से लोगों पर हमला कर दिया जिसमें 60 से ज्यादा रुसी मारे गए और सौ के करीब लोग घायल हो गए. उत्तरी मॉस्को के एक उपनगर में यह हमला रॉक कन्सर्ट के दौरान किया गया, आतंकियों ने घुसते ही दरवाजे से जो जो मिलता गया उन पर फायर करना शुरु कर दिया और फिर हॉल में पहुंचकर जमकर गोलीबारी की. इस घटनाक्रम के बाद आइएसआइएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद हॉल में लगी आग से भी जनहानि हुई और अब हॉल की छत भी क्षतिग्रस्त होकर नीचे आ गिरी.हमले में घायलों की संख्या सौ से ज्यादा है और क्रॉकस सिटी हॉल से मृतकों व घायलों के और ज्यादा होने की भी संभावना जताई जा रही है.माना जा रहा है कि 2014-15 में जब सीरिया के राष्ट्रपति असद के कहने पर रुस ने वहां सेना भेजकर दखल दिया था तभी से आइएसआइएस ने रुस से दुश्मनी मान रखी है. वैसे पहली नजर में इस हमले को यूक्रेन से भी जोड़कर देखा गया.