Pakistan Occupied Kashmir से हटेगा पाक का अवैध कब्जा -जयशंकर
पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर (पीओके)को लेकर भारत के विदेश मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक दिन हम अवैध कब्जा हटाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी भारत में शामिलन करेंगे. मुंबई में एक सेमिनार के बाद चल रही प्रेस कांफ्रेंस में सवालों के जवाब देते हुए पी जयशंकर ने कहा कि अवैध कब्जे को खत्म कराया जाएगा. उधर पीओके में चल रहे उग्र प्रदर्शनों से पाकिस्तान सरकार घबरा गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीओके के पीएम अनवारुल हक, पीएमएल-एनके नेता राजा फारूक हैदर , कश्मीर मामलों के मंत्री अमीर मुकाम और कई प्रमुख राजनेताओं के साथ इस मसले पर उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक में पीओके के खराब हालात और इन प्रदर्शनों को रोकने को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद पीओके के लिए 23 अरब पाकिस्तानी रुपए ( 718 करोड़ हिंदुस्तानी रुपए) के पैकेज की घोषणा की भी की गई है ताकि प्रदर्शनों पर लगाम लगाई जा सके. इन प्रयासों के बावजूद पीओके में बढ़ती महंगाई और बिजली की कीमतों पर प्रदर्शन जारी रहे. जम्मू कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) की पीओके सरकार के साथ बातचीत विफल रही थी और इसके बाद प्रदर्शनकारी जेएएसी के नेतृत्व में
रावलकोट से पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद तक लॉन्ग मार्च कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कोहाला- मुजफ्फुराबाद के बीच की 40 किलोमीटर लंबी सड़क को बंद कर दिया है. इन हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 100 से ज्यादा लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं और इन घायलों में ज्यादातर पुलिस वाले हैं. पाकिस्तान ने पैरामिलिट्री के रेंजर्स तैनात किए हैं.