July 31, 2025
विदेश

Obama की सुनक से मुलाकात पर अमेरिकी राजनीति गर्माई

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से 10 डाउनिंग स्ट्रीट जाकर मुलाकात की और इस पूरे घटनाक्रम को इस बात से जोड़कर देखा जा रहा है कि वे न सिर्फ इस नवंबर में होन वाले राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं बल्कि अगले चुनाव में अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. दरअसल ओबामा की सक्रियता को लेकर यह भी कहा जाता रहा है कि बिडेन का पहला कार्यकाल दरअसल ओबामा की तीसरा कार्यकाल ही है और परदे के पीछे से वे ही तंत्र चला रहे हैं. इस सबके बीच जब उन्होंने ब्रिटेन जाकर पीएम सुनक से मुलाकात की तो इसे भी अमेरिकी राजनीति से जोड़कर ही देखा जा रहा है और कुछ लोग तो उन्हें लोगान एक्अ का उल्लंघन करने वाला बता रहे हैं, लोगान एक्अ के मुताबिक सरकार की मंजूरी के बिना दूसरे देश की सरकार से सीधा संपर्क करना अपराध की श्रेणी में आता है, यह अलग बात है कि लगभग 200 साल पुराने इस एक्ट में अब तक सिर्फ दो लोगों को दोषी पाया गया है.