August 5, 2025
विदेश

Nepal में राजशाही को लेकर फिर उग्र प्रदर्शन

नेपाल को फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग ने तेजी पकड़ ली है और अब इसके लिए भारी भीड़ जुटती जा रही है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंदू राष्ट्र के समर्थकों ने प्रदर्शन भारी प्रदशर्न किया और यह उग्र भी हो गया जिसके परिणाम में हिंसा भड़क उठी. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि देश में फिर से राजशाही लागू होनी चाहिए. इन सभी प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रवादी विचार रखने वाली ‘राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी’ का समर्थन है. हालांकि राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी नेपाल में पाचवें नंबर की पार्टी है. प्रदर्शनकारी काठमांडू में सरकारी दफ्तरों पर शंख बजाते हुए नारेबाजी कर रहे थे और प्रतिबंधित क्षेत्र में की घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और लोग घायल हो गए.