July 14, 2025
विदेश

Israel में बैन हुआ अल जजीरा चैनल

इजरायल की संसद ने अल जजीरा को न चलने देने का कानून पास किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री ऐसे किसी विदेशी मीडिया संस्थान पर पाबंदी लगा सकते हैं जो कि इजरायल के सुरक्षा हितों के लिए खतरा हो. इससे पहले भी बीसियों मौकों पर इजरायल ने अल जजीरा के हमास से संबंघ होने का दावा किया है. इस बारे में उसने सबूत भी पेश किए हैं कि अल जजीरा के कई पत्रकार हमास के आतंकियों के साथ जुड़े रहे हैं. फरवरी 2024 में अल जजीरा के एक पत्रकार का लैपटॉप बरामद हुआ था जिसमें इस बात के पक्के सबूत मिले थे कि वह हमास का आतंकी कमांडर था. यहां तक कि उसको हमास ने जो ट्रेनिंग दी थी उसकी भी तस्वीरें सामने आ गई थीं.इजरायल अल जजीरा पर हमास की मदद देने की बात कहता रहा है. इजरायल ने अक्टूबर, 2023 के हमास हमले के बाद अल जजीरा के ऑफिस वाली बिल्डिंग को ध्वस्त भी कर दिया था.