China के राष्ट्रपति काे भारी पड़ा काफी पीना

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सप्ताह भर से चल रहे कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके सामने काॅफी रखी गई और उसका पहला ही घूंट लेते जिस तरह शी जिन पिंग ने मुंह बनाया उसे लेकर दो ही बातों की संभावना लगती है कि या तो उन्हें इसका स्वाद काफी बुरा लगा या यह कि उन्होंने बिना उसे ठंडा करने का इंतजार किए ही उसे गटक लिया. अब उनका वह फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वे बहुत बुरा सा मुंह बना रहे हैं और साफ लग रहा है कि कॉफी उनकी अपेखा से कतई उलट मिली. हालांकि मीम्स बनाने वालों ने इसके जरिए उन्हें नसीहतें देने में भी कोई देर नहीं की और लगभग सभी ने उन्हें कहा कि उन्हें इतना तो देखना ही चाहिए कि कौन सा मामला कितना गर्म है लेकिन हर बार जिनपिंग यही गलती करते हैं कि बिना सोचे समझे हर उस जगह भी मुंह मार देते हैं जहां उन्हें ठंडा होने का इंतजार करना चाहिए.