Canada से न्यूजीलैंड ने पूछा कहां है निज्जर मामले में सबूत
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निज्जर हत्या मामले में भारत का हाथ होने वाला बयान देना अब भारी पड़ रहा है. फाइव आइज इंटेलीजेंस में शामिल न्यूजीलैंड ने कनाडा से कहा है कि वह इस बात के सबूत पेश करे कि भारत का किहसी भी तरह से इस मामले में कोई जुड़ाव है. जो पांच देश इस फाइव आइज इंटेलीजेंस में हैं उनमें अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड को को भी शामिल किया गया है और न्यूजीलैंड के उप्प्रधानमंत्री की ओर से ही अब कनाडा से पूछा गया है कि उन्होंने जो भी दावे निज्जर हत्या के मामले में किए थे उसके सबूत देने में कनाडा कतरा क्यों रहा है. भारीय विदेश मंत्रालय भी इस तरह की मांग कर चुका है कि ट्रूडो को इण्स बात के सबूत पेश करना चाहिए या यह मान लेना चाहिए कि उसने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बातें दुुनिया के सामने रखने की गलती की है.