Imran बोले बेगम बुशरा को जहर मिला खाना दिया गया
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जहर दिया गया है और यदि बुशरा को कुछ हो तो सेना प्रमुख को जिम्मेदार माना जाना चाहिए. तहरीक-ए-इंसाफ नेता इमरान ने अदियाला जेल में तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के समय कहा कि उनकी पत्नी बुशरा को जहर दिया गया. इमरान का कहना है कि मुझे पता है कि इस जहरखुरानी के पीछे किसका हाथ है, उन्होंने कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है, तो जनरल असीम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए. इमरान खान ने अदालत से अपने बनवाए अस्पताल के डॉ. असीम द्वारा बुशरा की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांचों पर उन्हें भरोसा नहीं है. उधर बुशरा ने खुद भी कहा कि उन्हें टॉयलेट क्लीनर के जरिए जहर दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरी आंखें सूज गई हैं, मुझे सीने और पेट में दर्द के साथ बेचैनी हो रही है. बुशरा ने यह भी बताया कि उन्हें परिवार से मिलने से रोक दिया गया था, जो संविधान और जेल नियमों का उल्लंघन है.