Britain में एक्सींडेंट करने के बाद युवा ने तलवार चलाई, एक किशाेर की जान गई
लंदन के हैनॉलट इलाके के पास 36 साल के एक युवक ने कई लोगों पर तलवार से हमला किया. हमले में 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई है. इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं, इनमें 2 पुलिस अधिकारी शमिल हैं. आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करती उससे पहले ही हमालवर ने कई लोगों पर तलवार चलाते हुए पूरी सड़क पर दहशत का माहौल बना डाला. पुलिस का कहना है कि गॉड्टन इलाके में एक गाड़ी के घर में घुसने की सूचना मिलने पर जब हमें मिली तो हम वहां पहुंचे, वहां कार एक्सीडेंट के बाद कार चला रहे युवा ने गाड़ी से तलवार निकाल कर सभी आते जाते लोगों पर हमला करना शुरु कर दिया. पुलिस वालों ने घेराबंदी की तो युवक ने उन पर भी तलवार से हमला किया और इसी में दो पुलिस वाले जख्मी हो गए. एक 13 साल के किशोर की गर्दन पर इतना तेज हमला किया गया कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रिषि सुनक ने कहा है कि ऐसे हमलों और घटनाओं के लिए ब्रिटेन में कोई जगह नहीं है.