April 19, 2025
देश

West Bengal में नस्कर की हत्या का कनेक्शन क्या है

भाजपा कार्यालय में मिला था नस्कर का शव

पश्चिम बंगाल के दक्षिण चौबीस परगना में भाजपा नेता की हत्या के कनेक्शन आरजी कर मेडिकल मामले में प्रदर्शन से जुड़ गए हैं. भाजपा का कहना है कि हत्या में तृणमूल का हाथ है क्योंकि भाजपा नेता पृथ्वीराज नस्कर को पहले भी धमकी दी जा चुकी थी. नश्कर जिले का भाजपा सोशल मीडिया अकाउंट संभालते थे.

पुलिस का कहना है कि उसने एक महिला को गिरफ्तार किया है और इस मामले में राजनीतिक पेंच न होकर आपसी रंजिश का मामला है. नस्कर की हत्या के बाद शव शुक्रवार रात भाजपा कार्यालय में पाया गया था. नस्कर 5 नवंबर से लापता थे. उनके पिता का कहना है कि उनके बेटे ने हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान आरजी कर अस्पताल मामले में न्याय की मांग पर प्रदर्शन किया था, इसके बाद से ही वे टीएमसी वालों और पुलिस के निशाने पर थे. उन्होंने कहा कि टीएमसी नेताओं ने बेटे को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. अब पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी पर आरोप प्रत्यारोप तेज गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मुजुमदार का दावा है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नस्कर को मारा है वहीं टीएमसी ने पुलिस की लाइन को ही आगे बढ़ाते हुए इसे आपसी रंजिश बताया है.