Wayanad को लेकर विजयन का दर्द सामने आया
केरल के मुख्यमंत्री पिनरराई विजयन को वायनाड की सीट से राहुल गांधी का लड़ना पहले दिन से ही समझ नहीं आ रहा है और आज फिर उन्होंने इस बात को लेकर राहुल की खिंचाई की. विजयन का कहना है कि पिछले चुनावों में राहुल ने वायनाड सीट चुनी थी तब बात अलग थी लेकिन इसके बाद उन्होंने इसे सुरक्षित सीट मानकर इस बार फिर वहीं से चुनाव लड़ना तय कर लिया है जबकि कायदे से उन्हें भाजपा की मजबूत पकड़ वाली किसी सीट से चुनाव लड़ना चारहिए था. कम्युनिस्टों का मानना है कि केरल उनका गढ़ है और यदि कांग्रेस वहां से काई मजबूत उम्मीदवार उतारती है तो यह इंडी गठबंधन के लिए ही नुकसान की बात है. केरल के मुख्यमंत्री का तर्क कुछ हद तक सही भी है कि राहुल की जगह विजयन की पार्टी से भी कोई वायनाड से खउ़ा होता तो वह जीत सकता था जबकि कम्युनिस्टों के लिए और कहीं ज्यादा संभावना बची ही नहीं है.