May 1, 2025
देश

Voting के दौर का आज शुभारंभ, 102 सीटों पर मतदान

भारत के लोकतंत्र उत्सव के पहले चरण में लोकसभा के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान का दिन है. यानी आज देश की 19 प्रतिशत संसदीय सीटों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. आज से विभिन्न चरणों में अगले 44 दिनों तक वोटिंक का काम चलेगा और 1 जून तक यह दौर जारी रहेगा. इसके तीन दिन बाद यानी चार जून को देश की अगली सरकार को लेकर चल रहे कयास परिणाम में बदल जाएंगे और साथ ही तय हो जाएगा कि किस पार्टी को कितनी सीट मिली हैं और अब सत्ता कौन संभालने वाला है. आज हो रहे मतदान में अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोटिंग जारी है. बाकी राज्यों में मतदान अपेक्षाकृत धीमा लेकिन शांतिपूर्ण रहा लेकिन बंगाल में झड़पों की खबर लगातार आ रही हैं और एक अद्धैसैनिक बल के जवान के मारे जाने की भी खबर आई है. हालांकि पश्चिम बंगाल में मतदान की गति इसके बावजूद बेहतर है. इस बीच ममता बनर्जी को लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा है कि टीएमसी प्रयास कर रही है कि लोग बूथ तक न जा पाएं और यह हारने का डर है.