July 13, 2025
देश

Tharoor के सेक्रेटरी सोने की तस्करी में गिरफ्तार

शिवकुमार दुबई से लौटे ही थे
कांग्रेस नेता व तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम ने 29 मई की शाम दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर तब पकड़ा जब शिव कुमार दुबई से लौटे ही थे. शिवकुमार अपने ही साथी से जो खुद भी विदेश से वापस आ रहा था, से सोने का हैंडओवर ले रहे थे और तभी जाकर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया.
कस्टम विभाग निकाल रहा कनेक्शन
इस मामले में जो 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें शिवकुमार के पास से आधा किलो से ज्यादा सोना मिला है, 55 लाख रुपए के इस सोने को लेकर एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल पर उनसे पूछा गया तो वे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले हफ्ते ही सोने की तस्करी के मामले में दुबई से आ रहे 5 उज्बेक नागरिकों के पकड़े जाने के बाद कस्टम विभाग ऐसे मामलों पर विशेष नजर रख रहा है. शिव कुमार के पास तय सीमा से ज्यादा सोना भी इसी कड़ी निगरानी के चलते पता चला.
केरल की राजनीति में पहले ही सोना चर्चा में

शशि थरुर केरल से सांसद हैं और केरल की राजनीति में पिछले कुछ समय से सोने की तस्करी को लेकर काफी हलचल मची हुई है. 5 जुलाई 2020 को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर 30 किलो सोने की तस्करी के मामले में तो मुख्य आरोपित स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का ही सीधे नाम ले दिया था. स्वप्ना का दावा था कि उन्हें 30 करोड़ रुपए ऑफर करते हुए कहा गया कि सीएम विजयन का नाम तस्करी मामले से दूर रखें, तभी से केरल में सोने की तस्करी को लेकर काफी उठापटक रही है, ऐसे में थरुर के सेके्रटरी का मामला भी और गर्मा सकता है. थरुर ने मामले पर पहली प्रतिक्रिया यही दी है कि मैं चकित हूं और कानून को अपना काम करना चाहिए.