April 30, 2025
देश

AAP की सांसद Maliwal को धमकियां लेकिन पार्टी है खाामोश

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का मामला अब आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के लिए मुसीबत की वजह बनता जा रहा है. इस मामले में नया मोड़ यह आया है कि स्वाति मालीवाल ने जर्मनी में रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राठी के उनके बारे में बनाए गए वीडिया े के बाद से उनको मिलने वाली धमकियां कई गुना बढ़ गई हैं.उन्होंने राठी के वीडियो को एकतरफा बताते हुए कहा है कि उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए धमकियां मिल ही रही थीं लेकिन इस वीडियो के बाद तो उन्हें गालियों के साथ रेप तक की धमकियां दी जा रही हैं.
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि आप के नेता लगातार उनके चरित्र हनन में लगे हैं और पीड़ित होते हुए भी उन्हीं को दोषी ठहराया जा रहा है. मालीवाल का कहना है कि उन्होंने ध्रुव के सामने अपना पक्ष रखने की कई कोशिशें कीं लेकिन उन्होंने एकतरफा वीडियो ही बनाया. मालीवाल ने ध्रुव से पूछा है कि आखिर आप के यू टर्न से लेकर उनकी मेडिकल रिपोर्ट तक का जिक्र उन्होंने अपने वीउियो में क्यों नहीं किया. मालीवाल ने उन्हें भेजी जा रही रेप और हत्या की धमकियों के स्क्रीनशॉट डालते हुए चेतावनी दी है कि वो इस मामले को पुलिस तक पहुंचा रही हैँं और अगर उन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.