July 17, 2025
देश

Sultanpur में मेनका अकेले ही लड़ा रही हैं किला

मेनका गांधी को भाजपा ने वरुण की तरह से टिकट से तो महरुम नहीं किया लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेनका गांधी को भी कोई पार्टी नेता साथ देने को तैयार नहीं है. यहां तक क मेनका जब नामांकन के लिए गईं तब भी उनके साथ गिनती के ही लोग थे और उनमें एक भी दिग्गज भाजपा नेता साथ नहीं था. वरुण को तो भाजपा ने टिकट ही नहीं दियया है और मेनका जिस तरह से अकेले सुलतानपुर में दम लगा रही हैं उससे संदेश तो यही जा रहा है कि भाजपा को या तो मेनका पर इतना विश्वास है कि वो अपनी सीट आसानी से निकाल ले जाएंगी इसलिए उनकी जगह दूसरी सीटों पर जोर दिया जा रहा है या कुछ ऐसा है कि भाजपा मेनका पर भी पूरी तरह भरोसा नहीं कर पा रही है और जिस तरह वो पिछले कार्यकाल में लगभग खामोश ही रही हैं जीत जाने पर भी वैसी ही खामोश बनी रहें, इस बात पर भाजपा काम कर रही है. हालांकि एक एक सीट के लिए मेहनत कर रही भाजपा सुलतानपुर पर इतना कम ध्यान दे रही है यह बात अचरज जरुर पैदा करती है लेकिन हकीकत यही है कि मेनका पिछले दिनों पूरे लोकसभा क्षेत्र में बिना किसी बड़े भाजपा नेता के ही अपने प्रचार में जुटी हुई हैं. भाजपा के कुछ लोग कह रहे हैं कि खुद मेनका ने ही स्टार प्रचारकों की अपने क्षेत्र के लिए मांग नहीं की है और सारे स्टार प्रचारक पहले ही बुक हो चुके थे इसलिए सुलतानपुर में कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन पार्टी इस सीट को लेकर भी गंभीर है.