Shaheed Bhagat Singh के परिवारजन नाराज हैं फोटो राजनीति से
पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आम आदमी पार्टी ने सुनीता केजरीवाल के बयान जारी करने वाली जगह पर बाबा साहब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की फोटो के बीच अरविंद केजरीवाल का फोटो बराबरी से लगाना शुरु कर दिया है और इस चित्र में केजरीवाल जेल के सींखचों में नजर आते हैं. इस तरह की हरकत पर शहीद भगत सिंह के परिवारजनों ने नाराजी जताते हुए कहा है कि ऐसा करने से बचने चाहिए. यदविंदर सिंह संधू ने आप को चेतावनी देते हुए कहा है कि आप व्यक्तिगत तौर पर राजनीति करें समझ आता है लेकिन शहीदों का इस तरह अपमान करना गलत है. यदि आप के नेता अपनी तुलना इन महान लोगों से करने की कोशिश करते हैं तो यह सरासर गलत है और इससे बाज आना चाहिए. इससे पहले कई लोग अपने अपने तरीके से इस बात पर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं कि शराब घोटाले में जेल गए व्यक्ति को बाबा साहब और शहीद भगत सिं की तस्वीरों के बीच इस तरह जगह दिया जाना ठीक नहीं है लेकिन अब तो खुद शहीद के परिवाार वाले भी इसके खिलाफ बोंल रहे हैं.