May 1, 2025
देश

Salman Khan के कैंपस में गोली मशहूर होने को चलाई

सलमान खान के गेलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायर करने के सिलसिले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो के नाम वक्की गुप्ता और सागर पाल बताए गए हैं जो चंपारण बिहार के रहने वाले हैं. इनसे पूछताछ में पता चला है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से ये सीधे संपर्क में थे और इन्हें डराने के लिए गोली चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया था. जिस हथियार से इन्होंने बांद्रा में गोली चलाई उसे पहले बिहार में चला कर देखा गया था. इंटरनेट कॉलिंग के जरिए अनमोल ने एक लाख रुपए देने की बात कही और बाकी तीन लाख काम हो जाने के बाद दिए जाने का वादा किया गया था. भुज गुजरात से गिरफ्तार किए जाने के बाद इन दोनों ने पूछताछ में बताया कि पहले पनवेल स्थित सलमान के फॉर्म हाउस के बाहर गोली चलाकर डराने का इरादा था और इसके लिए दोनों ने रेकी भी कर ली थी लेकिन बाद में यह लगा कि ज्यादा मशहूर होने का मौका बांद्रा वाले अपार्टमेंट के बाहर गोली चलाकर मिलेगा इसलिए गेलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चलाने का निर्णय लिया गया.