July 23, 2025
देश

Railway की टिकट खिड़कियों पर भी होगा ऑनलाइन पेमेंट

रेलवे अब बुकिंग काउंटर पर टिकट लेना सुविधाजनक करने जा रहा है. स्टेशन से जनरल और रिजर्वेशन बुकिंग कराने के लिए कैश लेकर जाने की झंझट से बहुत ही जल्दी मुक्ति मिल जाएगी. टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू कर रेलवे ने बड़ा कदम उठाने की बात कही है. टिकट के लिए कैशलेस व्यवस्था के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने तैयारियां कर ली हैं.यह सुविधा जुलाई से यात्रियों को मिलने लगेगी.
सभी स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
पश्चिम मध्य रेलवे ने तीनों मंडलों के सभी छोटे और बड़े रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों को कैशलेस करने का प्रस्ताव भेजा है. अब सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड होंगे. जिससे कैश ले जानान जरुरी नहीं होगा. जबलपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ के अनुसार जुलाई में सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर क्यूआर होंगे. इससे खासतौर पर जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को फायदा होगा. इससे काउंटर पर लगने वाले समय में खुल्ले पैसे को लेकर आने वाली समस्या के चलते लगने वाला समय भी बचेगा.