May 12, 2025
Latest Newsदेश

Rahul को इतना भाव देना गलत दिग्गी के भाई बोले

दिग्विजय सिंह के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि न राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हें और न बड़े नेता तो उन्हें इतना भाव क्यों दिया जाना चाहिए. लक्ष्मण सिंह की बातें सीधे दिग्विजय से जोड़कर देखी जा रही हैं क्योंकि मध्यप्रदेश चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद कांग्रेस नेतृत्व ने दिग्विजय और कमलनाथ, दोनों को ही दरकिनार कर दिया है. वैसे लक्ष्मणसिंह खुद भी इन विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारे हैं और यह उनकी निजी राय भी हो सकती है लेकिन जो हालात हें उनमें राहुल पर उनके बयानों को दिग्विजय से जोड़ा जाना स्वाभाविक है. राहुल गांधी को साधारण सांसद कहते हुए उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि मैं तो उन्हें ज्यादा भाव नहीं देता और ऐसा ही मीडिया को भी करना चाहिए. लक्ष्मणसिंह अपनी बयानबाजी के लिए चर्चित रहते हैं और कांग्रेस से भाजपा में भी वे एक बार पहुंच चुके हैं लेकिन हालिया चुनाव वे कांग्रेस की टिकट पर हारे हैं और इसके बाद से वे लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हमलावर हैं.