August 6, 2025
देश

Pune Porsche मामले में अब शराबी नाबालिग के दादा भी गिरफ्तार

आरोपी के दादा को धमकाने के आरोप में पकड़ा
शराब के नशे में अपनी पोर्शे कार से दो युवाओं को कुचल देने वाले शराबी लड़के और उसके पिता तो पुलिस हिरासत में हें ही अब लड़के के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को भी पकड़ा गया है. सुरेंद्र अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने ही पारिवारिक ड्राइवर गंगाराम को इस बात के लिए धमकाया था कि वह इस दुर्घटना के समय गाड़ी चलाने की बात पुलिस से जाकर कहे. अब शराबी आरोपी लड़का, उसके पिता विशाल और उसके दादा सुर्रेंद, तीनों पर ही अलग अलग मामले लग चुके हैं. इसी बीच विशाल का भाई भी अदालत जाते हुए तब लोगों के हाथों पिट गया जब वह फोटो लेने पर आपवत्ति करते हुए गुंडागर्दी पर उतर आया था, परिसर में ही लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया था.चूंकि सुरेंद्र अब पुलिस हिरासत में है इसलिए संभव है कि पुलिस उसकी पुराानी कुंडली खंगाले जिसमें उसके संपर्क अंडरवर्ल्ड तक होने की बात कही जा रही है. कल जब अचानक ड्राइवर गंगाराम ने आकर कहा कि घटना के समय वह गाड़ी चला रहा था तभी से पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही थी कि यह झूठ बोलने के लिए उसे किसने कहा क्योंकि जो कुछ भी गंगाराम ने आकर कहा वह सफेद झूठ था. इसी खोज में पता चला कि सुरेंद्र ने ही गंगाराम को इस बात के लिए धमकाया और लालच दिया था कि वही पुलिस से झूठ बोलेख् अब सुरेंद्र पर सबूत मिटाने की भी धारा लगाई जाएगी.