July 19, 2025
देश

pramod krishnam और गुलाम नबी एक ही भाषा बोल रहे

कांग्रेस से निकाले गए आचखर्य प्रमोद कृष्णम और कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद एक ही भाषा में कांग्रेस नेतृत्व को कोस रहे हैं. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कुछ मूर्ख लोगों की वजह से पूरी पार्टी बर्बाद हो रही है और अब गुलाम नबी आजाद ने भी इस बात को ही दोहराया है कि कुछ मूर्ख लोगों के चलते अंग्रेजों से लड़ने वाली और देश को बड़े नेता देने वाली कांग्रेस अब खत्म होने की कगार पर है. गुलाम नबी आजाद का कहना है कि जिस पार्टी का इतिहास नेहरु, गांधी, सुभाष बोस और मौलाना आजाद का रहा हो वह चंद लोगों की वजह से पतन की ओर है और यह देखना दुखद है. आजाद का कहना है कि कांग्रेस को खत्म करने में कुछ लोग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जबकि उनकी जिम्मेदारी इसे बचाने की थी. उधर कृष्णम पहले ही बोनल चुके हैं कि वे प्रियंका गांधी से उम्मीद कर रहे थे कि वे उन्हें पार्टी में ही रखने की वकालत करेंगी लेकिन वे खुद ही पार्टी में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही हैं.हालांकि यह पूछने पर कि पार्टी में कौन है जिससे उन्हें वजूद के लिए लड़ना पड़ रहा है, कृष्णम ने कहा इशारा सभी समझ गए हैं.