April 30, 2025
देश

BJP ने कहा प्रदेश में कांग्रेस छोड़ने वालों का आंकड़ा पांच लाख के करीब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भाजपा का दावा, व्यवहार से क्षुब्ध कार्यकर्ता छोड़ रहे कांग्रेस

भाजपा के दिए आंकड़ों को मानें तो प्रदेश में जीतू पटवाारी के काग्रेस संभालने के बाद से अब तक साढ़े चार लाख कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं और यह सिलसिला जारी है. पार्टी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवाारी के रिकॉर्ड बनाने को लेकर सोशल मीउिया पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार पिछले 38 दिनों में कांग्रेस से तीन विधायकों सहित 4.5 लाख कांग्रेसी पार्टी से बाहर निकल चुके हैं.  सलूजा का यह भी दावा है कि जिन्होंने पार्टी छोड़ी है उनमें लगभग 23 हजार वे कांग्रेसी हैं जो किसी न किसी पद पर थे यानी कांग्रेस के विभिन्न पदों से बाहर आने वाले कांग्रेसियों की संख्या ही 25 हजार के आंकड़ृे को छूने जा रही है. पिछले दिनों इमरती देवी पर दिए अशोभानीय बयान का जिक्र करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने यह भी बताया है कि पटवारी को धीरे धीरे चुप्पी की ओर धकेला जा रहा है और यही वजह है कि जोबट में उन्हें बोलने के लिए बहुत कम समय दिया गया जबकि खरगोन में उमंग सिंघार को तो पर्याप्त समय दिया गया लेकिन जीतू को बोलने ही नहीं दिया गया. कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने की एक बड़ी वजह के रुप में जीतू पटवारी को चिन्हित करते हुए भाजपा अब उन पर हमलावर है लेकिन जीतू पटवारी के अंदाज में कोई फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है बल्कि वो तो और बेबाक तरीके से बोलते जा रहे हैं और यही बेफिक्र लेकिन हलका अंदाज उनके तीन मिनट के जोबट वाले भाषण में भी दिखा.

तो क्या वाकई नाराज है आलाकमान?

भाजपा के दावे को छोड़ भी दें तो यह आम राय है कि जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हुए उनसे जो उम्मीदें आलाकमान ने लगाई थीं उन पर जीतू खरे नहीं उतरे हैं, पहले कमलनाथ गुट के लोगों को किनारे लगाने और फिर अपने ही गृहनगर में अक्षय बम के नामांकन वापस लेने से हुई पार्टी की किरकिरी के बाद आलाकमान उन्हें उतनी अहमियत नहीं दे रहा है जितना फ्रीहैंड उन्हें पद संभालते हुए दिया गया था.