Orissa में भाजपा पहली बार सरकार बनाने की राह पर
लोकसभा चुनावों के बीच उड़ीसा विधानसभा के चुनावों के भी नतीजे आ रहे हें और अभी तक के रुझानों से साफ है कि पहली बार यहां भाजपा सरकार बनाने की हालत में पहुंच रही है. नवीन पटनायक के नेतूत्व वाली सरकार की विदाई की संभावना इसलिए बन रही है क्योंकि उनकी पार्टी बीजेडी को 53 सीटों पर बढ़त दिख रही है जबकि भाजपा 76 सीटों पर बढ़त बना चुकी है और लगातार बढ़त बनाए हुए है. यानी रुझानों के मुताबिक भाजपा 74 का बहुमत वाला आंकड़ा आसानी से पार करने की स्थिति में आ गई है. उड़ीसा में लोकसभा में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा है और अभी तक 21 में से 19 सीट पर भाजपा की बढ़त है जबकि बीजेडी के पास सिर्फ एक सीट पर बढ़त है और एक सीट कांग्रेस के पास जाते नजर आ रही है.