July 23, 2025
देश

Nitish के साथ रिश्तों पर शाह का चिंतन

बिहार भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों जनता दल यूनाइटेड के साथ जोड़ पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी नेताओं से मिले और इन नेताओं ने बताया कि वे नीतिश के साथ सामंजस्य बैठा पाने में किन मुश्किलाें का सामना कर रहे हैं. इस बैठक को आगामी आम चुनावों के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. बैठक में बिहार में पार्टी की रणनीति और गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संबंध और भाजपा उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन किया गया. गठबंधन में आने के बाद से ही भाजपा और जदयू के बीच तल्खियां देखी गई हैं और दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे से सामंजस्य बैठाने में असुविधा महसूस कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में नीतीश कुमार विपक्षी दलों के साथ भी नज़दीकी बढ़ाते भी नजर आ रहे हैं, जिससे भाजपा असहज हैं. ऐसे में यह बैठक बिहार में दोनों पार्टियों के बीच रिश्तों का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है.