Muradabad से भाजपा प्रत्याशी का मतदान के अगले ही दिन निधन
मुरादाबाद से दो बार सांसद रह चुके और इस बार भी भाज्पा से प्रत्याशी रहे कुँवर सर्वेश सिंह ने इस बार बीमार रहते हुए भी खूब मेहनत की और चुनाव लड़े लेकिन मतदान निपटते ही उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई और मतदान के अगले ही दिन उनके निधन की भी सूचना आ गई. लोकसभा में मुरादाबाद से 2014 और 2019 में जीत कर जा चुके सर्वेश सिंह मतदान के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हो गए थे, वे मार्च से लगातार अस्वस्थ थे. फिर भी चुनाव वे पूरी ताकत से लड़ रहे थे और उनके पक्ष में सभाएं करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. वो इन सभाओं में भाी मंच पर रथे लेकिन जनसभा को खराब तबियत के चलते संबोधित नहीं कर सके थे. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर दुख जताया है.